Lakhimpur
जनपद लखीमपुर वासियों की चेहरे पर खुशी की लहर आज सुबह 9:00 बजे से हो रही बारिश बारिश का आनंद लेते हुए लखीमपुर के कुछ सदस्य रोडो पर अपनी बाइक लेकर टहल रहे हैं लोगों का कहना है लखीमपुर खीरी का तापमान 44 से 46 तक रहा आज जाकर के बारिश के मौसम का आनंद मिला लोग अपनी-अपनी बाइक से रोड पर भीगते हुए नजर आ रहे हैं (Lakhimpur) जबकि काफी दिनों से लखीमपुर वासी आस लगाए बैठे थे की कब मानसून 3730 25 आए तो हम लोग सुकून से रहे तथा रोडो पर घूमने मजा उठाएंआज इंद्रदेव की कृपा से लखीमपुर वासियों को बारिश का अच्छा आनंद मिल रहा है (Lakhimpur) हर चौराहे पर 100 200 लोग ओवर ब्रिज के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े हुए हैं इसमें इस बारिश से किसान भाइयों को अच्छा फायदा मिल रहा है ईश्वर की कृपा से किसान भाई अति खुश हैं.
इस बारिश से किसान भाइयों को भी काफी फायदा मिल रहा है। खेतों में सूखे की स्थिति थी, जो अब बारिश से दूर हो जाएगी। किसान भाई बारिश से बहुत खुश हैं।