Raebareli
स्वच्छ भारत मिशन पर प्रधान व सेक्रेटरी लगा रहे पलीता पूरे गांव में लगा है गंदगी का अंबार नालियां गंदगी से बज बजा रही हैं (Raebareli) नालिया ग्राम वासियों के द्वारा खुद ही नालियों की सफाई कराई जाती है आने जाने वाले रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है प्रधान को कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई भी सफाई कर्मचारी या रास्ते की मरम्मत भी नहीं हो पा रही है
पूरा मामला रायबरेली के ग्राम लोधवारी कुम्हारन का पुरवा पोस्ट लोधवारी थाना डीह है जहां के रहने वाले ग्रामीणों की माने तो पूरे गांव में नातो कोई सफाई कर्मी आता है और ना ही रास्ते की मरम्मत हो पा रही है बरसात आने वाली है एक दो बरसात में ही घरों तक नाली का गंदा पानी पहुंच जाता है (Raebareli) जब लगातार पानी गिरेगा तो यहां महामारी जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी ग्राम प्रधान से कई बार शिकायत करने के बाद भी ग्राम प्रधान के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई
ब्लॉक में भी कई बार जाकर शिकायत की गई की बरसात से पहले गांव के बद हाल रास्ते और नालिओ की सफाई करवा दी जाए ताकि आने वाले समय में ग्राम वासियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े लेकिन जो सफाई कर्मी है (Raebareli) उनकी ड्यूटी कहां लगाई गई इसका भी जवाब देने वाला कोई नहीं है हम लोग खुद ही अपने घर के आसपास की नालिओ की सफाई करते हैं बरसात के दिनों में नाली का गंदा पानी घरों तक गुस जाता है राहगिरो को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है रास्ता और खड़नजो का बुरा हाल है देखने वाला कोई नहीं फिलहाल अब देखना होगा कि खबर प्रकाशित होने पर अधिकारियों की नींद खुलती है या नही.

इस समस्या से ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। बरसात के दिनों में नाली का गंदा पानी घरों तक घुस जाता है (Raebareli) और राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खड़ंजे और रास्ते भी बदहाल हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। यह देखना बाकी है कि खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारी इस ओर ध्यान देते हैं या नहीं।
Comments 1