Saharanpur: सहारनपुर। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के भतीजे हमजा मसूद का संविधान हाथ में लेकर शपथ का मजाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हमजा के साथ एक युवती भी नजर आ रही है।
बुधवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सांसद इमरान के भतीजे हमजा अपने घर में एक हाथ में संविधान लिए हुए हैं और लोकसभा की शपथ का मजाक बनाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को लेकर हमजा और इमरान मसूद को ट्रोल किया जा रहा है। इस संबंध में हमजा व इमरान मसूद से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

Saharanpur: हमजा ने कहा- फन वीडियो बना रहे थे
कौन हैं हमजा मसूद
हमजा के पिता नौमान मसूद और सांसद इमरान जुड़वां भाई हैं। नौमान गंगोह नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन हैं और गंगोह की राजनीति में सक्रिय रहते हैं। हमजा भी नगर पालिका के मौजूदा बोर्ड में सभासद हैं।