Sitapur:
जनपद सीतापुर ब्लॉक हरगांव की ग्राम पंचायत बरियाडीह मैं चल रहा गौशाला जिसकी देखरेख ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा की जा रही है जबकि सच्चाई या है की गौशाला में ना तो हरे चारे की व्यवस्था है वहां पर सूखा भूसा पड़ा हुआ है इस फोटो में देखिए किस प्रकार गाय फील्ड में एक-एक भूसा बिन कर खा रही है (Sitapur) यहां पर कर्मचारी कोई भी नजर नहीं आ रहा है की व प्रधान पति समीम को फोन भी किया जा रहा है (Sitapur) पर वह फोन नहीं उठा रहे हैं ग्राम विकास अधिकारी धीरेंद्र कुमार इनको भी फोन किया जा रहा है यह भी फोन नहीं उठा रहे हैं जबकि अपनी गाड़ी के ऊपर प्रेस लिखवाऐ हुए हैं या कानून के विरुद्ध है एक गवर्नमेंट कर्मचारी अपनी कर के ऊपर प्रेस नहीं लिखवा नहीं,सकता ग्राम विकास अधिकारी है पर यह हमारे चौथे स्तंभ को अपमानित कर रहे हैं इनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
यह घटना गौवंश के प्रति हमारी संवेदनहीनता और गैरजिम्मेदारी को उजागर करती है।
इस सम्बंध में हमने सम्बंधित अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका पक्ष अभी तक हमारे सामने नहीं आ पाया है।