Sitapur
जहांगीराबाद सीतापुर थाना सदरपुर चौकी देवियापुर के आरक्षी किरण पाल द्वारा रामपुर निवासी ज्ञान सिंह को 23500 रुपयों से भरा पर्स तथा अन्य डॉक्यूमेंट वापस किया बताते चले की 10/11/07/2024 को नेपाल से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गया था जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई थी (Sitapur) तथा दूसरे दिन सुबह ग्रामीणों द्वारा चालक का शव निकाला गया इसके बाद पार्टी द्वारा दिया गया एडवांस जो की 23500 रुपए था चालक दिनेश यादव द्वारा बताया गया था लेकिन शव की तलाशी लेने पर उसका पर्स व पैसे नहीं मिले इसके बाद मौके पर ट्रक मालिक व अन्य लोगों द्वारा पैसे व कागजात काफी तलाश किया गया लेकिन निराशा हाथ लगी और सभी लोग मौके से चले गए वही शाम को आरक्षी किरण पाल को बाद पानी के पास कुछ पर्स जैसी चीज दिखाई दी इसके बाद आरक्षी ने ट्रक मालिक से संपर्क किया तो बताया गया कि यह पैसा नेपाल से एडवांस मिला था (Sitapur) जिसको आरक्षित किरण पाल ने उनको देकर एक बड़ा सराहनीय कार्य किया ट्रक मालिक ज्ञान सिंह द्वारा आरक्षित किरण पाल की प्रशंसा करते नहीं थके आरक्षी किरण पाल द्वारा इस नेक ईमानदारी कार्य को खूब सराहा गया।
