Sonbhadra
वाराणसी के होटल सूर्या कॉन्टिनेंटल में रविवार को सत्र 2023-24 हेतु अयोजित वार्षिक अवॉर्ड वितरण समारोह ‘पुरस्करण’ में (Sonbhadra) सामाजिक कार्यों हेतु विभिन्न श्रेणियों में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 के द्वारा रोटरी क्लब रेणुकूट को सर्वश्रेष्ठ क्लब एवं सर्वश्रेष्ठ सचिव के लिए स्वर्ण अवॉर्ड व श्रेष्ठ अध्यक्ष के लिए रजत अवॉर्ड, क्लब सेवा, सामुदायिक सेवा, सार्वजनिक छवि, व्यावसायिक सेवा, पर्यावरण संरक्षण, डिस्ट्रिक्ट पार्टीशिपेशन, क्लब गतिविधियों के लिए स्वर्ण अवॉर्ड सहित विभिन्न श्रेणियां में कुल 12 अवॉर्ड प्रदान किये गए।
सचिव कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के द्वारा प्रत्येक वर्ष क्लबों के सामाजिक कार्यों के लिए रोटरी गवर्नर के द्वारा वार्षिक पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाता है, (Sonbhadra) जिसमें रोटरी रेनुकूट के सामजिक कार्यों को भी 12 विभिन श्रेणियों में मुख्य अतिथि रोटरी सत्र 2023-24 के रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील बंसल के द्वारा पुरस्कार दिया गया है। समारोह में रो. सचिव कमलेश कुमार सिंह, अध्यक्ष रो. आदित्य पांडे ने भी रेनुकूट का प्रतिनिधत्व किया। रोटरी रेनुकूट के पूर्व अध्यक्ष रो. एन एन रॉय, रो. प्रेमलता यादव, रो. डी पी सक्सेना, रो. निमीसा सिंह, रो. प्रमिला पोद्दार, रो. देवन्त लोढ़ा, रो. संजय रुंथला, डॉ. नीलम त्रिपाठी, डॉ. शीला सक्सेना, रो. सुनील मिश्रा, रो. एस के पांडे, हेमंत, रो अर्चना, रो मनीष सहित रोटरी रेनुकूट के पदाधिकारियो एवं सदस्यों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्न्ता व्यक्त की है।