UP News
दिल्ली से आगरा जा रहे गुप्ता परिवार की कार यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में परिवार के सदस्य घबरा गए थे। लेकिन, कल्कि सेना के तत्काल पहुंचने से उनकी जान बच गई।
सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद कल्कि सेना के जवान मौके पर पहुंचे और मात्र 5 मिनट के भीतर ही कार में फंसे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। (UP News) न केवल यह, बल्कि कल्कि सेना ने परिवार की कार को भी टो कराकर कार शोरूम पहुंचाया।
इस नेक कार्य के लिए गुप्ता परिवार ने कल्कि सेना को देवदूत कहकर धन्यवाद दिया। (UP News) कल्कि सेना चीफ विंग कमांडर आर पुष्कल द्विवेदी, गौरव पाण्डेय और आलोक गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने इस बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दिल्ली से आगरा जा रहे गुप्ता परिवार की कार यमुना एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में परिवार के सदस्य घबरा गए थे। लेकिन, कल्कि सेना के तत्काल पहुंचने से उनकी जान बच गई।
सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद कल्कि सेना के जवान मौके पर पहुंचे और मात्र 5 मिनट के भीतर ही कार में फंसे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। न केवल यह, बल्कि कल्कि सेना ने परिवार की कार को भी टो कराकर कार शोरूम पहुंचाया।
इस नेक कार्य के लिए गुप्ता परिवार ने कल्कि सेना को देवदूत कहकर धन्यवाद दिया। कल्कि सेना चीफ विंग कमांडर आर पुष्कल द्विवेदी, गौरव पाण्डेय और आलोक गुप्ता सहित अन्य सदस्यों ने इस बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कल्कि सेना एक धरातल पर काम करने वाला संगठन है जो आपदाओं के समय लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है।