Uttar Pradesh: इंडो-नेपाल बार्डर पर मोहाना नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गावँ जलमग्न लोगो आने जाने के रास्ते बंद

WhatsApp Image 2024 07 09 at 3.15.53 PM

Uttar Pradesh: इंडो-नेपाल बार्डर पर मोहाना नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गावँ जलमग्न लोगो आने जाने के रास्ते बंद। बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश की वजह से बार्डर किनारे बह रही मोहाना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया जिसकी वजह से बेलापरसुवा, गोलबोझी, गदनिया,चांदनीपुरवा, महाराज नगर , रामनगर,रघुनगर,फरेंदा,एसएसबी कैम्प रघुनगर व डांगा सहित बार्डर के इलाके पानी से डूब गए इस दौरान बेलापरसुवा व फरेंदा गावँ का आवागमन पूरी तरह से बंद हो व हजारो एकड़ फसल पानी से डूब गई है (Uttar Pradesh) जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ी हुई है क्योंकि अगर पानी रुक गया तो धान की फसल गल जाएगी बेलापरसुवा के लोग आने जाने के लिए ट्रैक्टर का सहारा ले रहे है जिसका मनमाना किराया लिया जा रहा है।

मंगलवार को दोपहर से पानी कम होना शुरू हुआ है जिससे ग्रामीणों को एक दो दिन में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है लेकिन यदि बरसात फिर हो गई तो समस्या बढ़ जाएगी (Uttar Pradesh) इधर तिकुनिया पावर हाउस की बिजली व्यवस्था ढप हो गई है क्योंकि गंगानगर,मूर्तियां ,बेलरायां फिडर में पानी आने लगा था जिनको ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है जिससे एक दिन के लिए विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Uttar Pradesh: स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू किए

स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। (Uttar Pradesh) बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी पहुंचाई जा रही है।

बाढ़ का पानी रुकने पर ही मिलेगी राहत

अगर बाढ़ का पानी जल्द नहीं रुकता है तो धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो सकती है। स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द से जल्द पानी निकासी की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट- चन्द्र मोहन

Exit mobile version