Ambedkar Nagar Crime: छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले बाइक सवार शोहदों को पुलिस अब तक पकड़ नहीं सकी है। पुलिस तीन आरोपितों को भले ही जेल भेज चुकी है, लेकिन अब तक की जांच पड़ताल में कुछ और नाम सामने आए हैं। सीसी कैमरे की फुटेज से इनके शिनाख्त का प्रयास कर रही है। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। गत शुक्रवार को हंसवर के बरही एदिलपुर गांव की इंटरमीडिएट छात्रा रामराजी इंटर कालेज नरायनपुर प्रीतमपुर से छुट्टी के बाद दोपहर साइकिल से घर लौट रही थी।
हीरापुर बाजार में बाइक सवार दो शोहदों ने छात्रा का दुपट्टा खींच लिया, इससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। पीछे से आई बाइक ने बेटी को रौंद दिया था। (Ambedkar Nagar Crime) पुलिस ने छात्रा के पिता सभाजीत वर्मा की तहरीर पर हरसम्हार के सगे भाई दो किशोर समेत आरिबपुर के फैसल के खिलाफ गैरइरादतन हत्या, छेड़खानी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मामले में पाक्सो एक्ट व हत्या की धारा बढ़ाई। रविवार को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते समय पुलिस की राइफल छीनकर भागने के समय मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सीसी फुटेज में छात्रा का दुपट्टा खींचने वाले बाइक सवार दो शोहदे भागते दिख रहे है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छात्रा को रौंदने वाला बाइक सवार दो किशोर सगे भाई थे, जबकि फैसल सामने से आ रहा था। टक्कर में सभी गिर गए थे। पहचान होने पर पुलिस ने इन्हें पकड़ा था। वहीं दुपट्टा खींचने वाले भाग निकले थे। पुलिस इनकी शिनाख्त कर रही है। नाम न छापने की शर्त पर रामपुर के एक व्यक्ति ने बताया कि गांव में पुलिस कुछ लोगों की तलाश में आई थी, लेकिन वह नहीं मिले।
आरोपित दो किशोरों के पिता की बंद है दुकान
जेल भेजे गए दो किशोरों का पिता जमाल हीरापुर बाजार में मोटर साइकिल बनाने की दुकान किए है। घटना के बाद से दुकान बंद है। वह घर पर भी मौजूद नहीं मिले। इनके सात बेटे व तीन बेटियां है। जेल भेजे गए दोनों किशोर सबसे बड़े थे, जो दुकान के कामकाज में हाथ बंटाते थे। घर पर मौजूद मिली महिलाओं ने जमाल के बारे में किसी भी जानकारी से इन्कार किया।
हीरापुर में पीएसी तैनात
छात्रा की मौत स्थल हीरापुर बाजार में पूरी तरह शांति है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बाजार में पीएसी जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस भी गांव से लेकर घटना स्थल तक निगरानी कर रही है।
छात्रा के पिता को दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
सोमवार को उपजिलाधिकारी सचिन यादव, सीओ संजयनाथ तिवारी, थानाध्यक्ष अरुण कुमार सरोज बरही एदिलपुर गांव पहुंचे। छात्रा के पिता सभाजीत वर्मा व अन्य स्वजन से बातचीत की। छात्रा की मौत पर शोक जताते हुए स्वजन को आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एंटी रोमियो टीम के एसआई व चार सिपाही लाइन हाजिर
छपरा से छेड़खानी और उसकी मौत के मामले ने कई गंभीर सवाल पैदा किए हैं। बेटियों की सुरक्षा को लेकर सरकार पहले से ही फिक्रमंद है। एंटी रोमियो दल का गठन कर निगरानी व सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। धरातल पर दायित्व के निर्वहन में कल इसके शिथिलता बड़ी चूक का कारण बनी। हालांकि मामले में पुलिस अधीक्षक ने हंसवर के हीरापुर बाजार में हुई घटना के बाद जांच में एंटी रोमियो टीम की लापरवाही सामने आने के बाद बड़ी कार्रवाई की है।
उक्त टीम के उपनिरीक्षक दिनेशचंद्र मिश्र, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल नवनीत कुमार, महिला कांस्टेबल सुमन सिंह, अंशिका सिंह लाइन हाजिर कर दिया है। खैर इस कार्रवाई से लापरवाहों को दंड जरूर मिल गया, लेकिन एंटी रोमियो दल की ऐसी शिथिलता जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचल तक देखने को मिल सकती है। अब उक्त घटना से पुलिस विभाग को चैतन्य होने की जरूरत है।