Amroha News: बहजोई के सरकारी अस्पताल की टीबी यूनिट में आग भड़क उठी। इससे मशीनों व अन्य उपकरणों समेत दवाइयां जलकर खाक हो गई। आग लगने की घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।
मौके पर पहुंचे कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। (Amroha News) तब तक कई उपकरण और दवाइयां जल चुकी थी। सीएमओ ने भी मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान के बारे में जाना। सीएमओ दफ्तर के पास ही टीबी यूनिट संचालित होती है।
अधिकारियों ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग किस कारण लगी इसकी भी जांच हो रही है। फिलहाल किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है।