Anurag Thakur: पैरा खेलों में पिछले कुछ वर्षों में भारत के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि मोदी सरकार ने पैरा खिलाड़ियों को लेकर सोच बदली है. अब खेलो इंडिया के जरिये पैरा खेलों के नए दौर का सूत्रपात होगा.
ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया पैरा गेम्स भारत में पैरा खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इन खेलों में 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1400 से अधिक पैरा खिलाड़ी भाग लेंगे.
Anurag Thakur: शुभंकर एक गोरैया है जिसका नाम ‘उज्ज्वला’ रखा गया]
खेलो इंडिया पैरा गेम्स के लोगो और शुभंकर का भी रविवार को अनावरण किया गया. लोगो में एक पक्षी का चित्र है जो उड़ान भर रहा है. इस पक्षी को ‘हौसलों की उड़ान’ कहा गया है. शुभंकर एक गोरैया है जिसका नाम ‘उज्ज्वला’ रखा गया है. खेलो इंडिया पैरा गेम्स के थीम गीत ‘हिम्मत दिखा, ताकत दिखा, कभी रुक मत, कभी झुक मत, चल खेल’ को भी रविवार को लॉन्च किया गया.
ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स के पहले संस्करण के आयोजन पर पैरा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ी का हौसला बढ़ेगा और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. ऐसे आयोजनों की मदद से पैरा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर पदक जीतेंगे.
Comments 2