Barabanki News: टिकैतनगर बाराबंकी जन सहयोग कल्याण सेवा समिति धधवारा टिकैतनगर के द्वारा नगर पंचायत के चारों और डेंगू से बचने के लिए किया गया दवा छिड़काव का आयोजन और डेंगू जैसी बीमारियों से बचने के लिए चलाया गया.
Barabanki News: लोगो को किया गया जागरूक
जागरूक अभियान जिसमें अध्यक्ष सुनील मौर्य के द्वारा बताया गया कि अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें और फुल कपड़े पहनकर घर से निकले राजेश शर्मा उर्फ फक्कड़ सभासद के द्वारा बताया गया. (Barabanki News) कि सोते समय मच्छरदानी एवं मोटीन अलाउड का उपयोग करें डेंगू जैसी समस्या जैसे आपको खांसी जुकाम आए तुरंत चिकित्सा को दिखाएं जन सहयोग कल्याण सेवा समिति आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेगी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे अध्यक्ष सुनील मौर्या संरक्षक राजेश शर्मा उर्फ फक्कड़ अनिल मौर्या सुशील मौर्य मीडिया प्रभारी अजय चौधरी अंकित श्रीवास्तव मुन्ना राइन राकेश नितिन मौर्य अमरेश यादव राज सोनी पंकज वर्मा विकाश गोस्वामी रंजीत मौर्या रविन्द्र मौर्या सहित समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे