Beef Party in Government School: सरकारी स्कूल परिसर में बिन अनुमति निजी समारोह और मांसाहार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं स्कूल परिसर भी खाली कराया गया। मौके से भोजन के नमूने लिए हैं। पुलिस के अनुसार गढ़ी स्थित राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय कुंवर रणजीत और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में रविवार को गढ़ी क्षेत्र के एक परिवार की बेटी का निकाह हो रहा था। बारात डूंगरपुर के सागवाड़ा क्षेत्र से आई थी।
Beef Party in Government School: नहीं ली गई थी अनुमति
यहां बिन अनुमति आयोजन और मांसाहार की शिकायत पुलिस को मिली। (Beef Party in Government School) इसके बाद गढ़ी सीआई रोहित कुमार व चौकी प्रभारी जयपाल सिंह जाप्ता के साथ दोपहर करीब 2 बजे मौके पर पहुंचे। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि स्कूल परिसर में समारोह आयोजन के लिए सक्षम अधिकारियों से अनुमति नहीं ली गई।
यहां 5 कारीगर खाना तैयार कर रहे थे और भोजन परोसा जा रहा था। पुलिस की समझाइश पर लोगों ने स्कूल परिसर को खाली कर दिया। पुलिस ने यहां खाने के नमूने एकत्र कर लिए। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों के साथ ही प्रशासन को भेज दी।

शाम को फिर शिकायत
वहीं बांसवाड़ा के हिंदू संगठनों ने बसंत पंचमी पर स्कूल परिसर में गो मांस पकाए जाने की लिखित शिकायत दी है। (Beef Party in Government School) इसके बाद पुलिस ने अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्वीकृति नहीं दी
स्कूल परिसर में किसी भी विवाह समारोह के आयोजन के लिए कोई स्वीकृति नहीं दी गई थी।
महेन्द्र सिंह समाधिया, गढ़ी सीबीईओ
मैं गया था मौके पर…
बसंत पंचमी के दिन स्कूल में बीफ पार्टी होने की सूचना मिली थी। मौके पर मांसाहार बनाया व परोसा जा रहा था। इस पर सीआई रोहित कुमार को फोन पर सूचना दी। उन्होंने शिक्षा विभाग का मामला बता दिया। (Beef Party in Government School) इसके बाद डीएसपी को इसकी जानकारी दी। तब पुलिस एक्टिव हुई। शाम को सर्व समाज की ओर से लिखित में शिकायत दर्ज कराई है।
मोतीलाल पटेल, अधिवक्ता
बिना अनुमति हो रहा था आयोजन
सरकारी स्कूल और ब्लॉक शिक्षा कार्यालय गढ़ी के परिसर में बिना स्वीकृति के समारोह आयोजित होने की शिकायत मिली थी। इस पर पुलिस को सूचित कर परिसर खाली करवाया गया।
श्रवण सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी
गढ़ी के सरकारी स्कूल में समारोह के दौरान मांसाहार पकाने जाने की शिकायत मिली थी। मौके पर अधिकारियों को भेजा था, वहां से नमूने लेने के बाद परिसर खाली करा लिया था। सर्व समाज की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया। हर्षवर्धन अग्रवाला, एसपी, बांसवाड़ा