Bihar
बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। (Bihar) कार और ऑटो के बीच टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। ऑटो पर सवार लोग सिमरिया से जीरो माइल की ओर आ रहे थे तभी तेज रफ्तार कार ने रतन चौक के निकट टक्कर मार दी। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस टक्कर में ऑटो ऑटो के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल चीख पुकार मच गई है। (Bihar) हालांकि एनएच के पास ही घनी आबादी है और लोग टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को बचाने का भरपूर प्रयास किया, इस दौरान लोगों ने किसी तरह तीन घायलों को टेंपो से निकालकर इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज रफ्तार से ऑटो और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।
मौके पर पहुंचे एफसीआई थाना के एसआई भारत राम ने बताया कि कार और ऑटो में टक्कर हुई है 6 लोगों की मौत हुई है (Bihar) जबकि दो लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क हादसे के आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके घायलों को समय पर इलाज की सुविधा नहीं मिल पाई और मौत हो गई।