Chandauli: चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। (Chandauli) निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग एवं पुलिस लाइन में बन रहे आवासीय व अनावासीय भवनों की प्रगति का जायज़ा लिया।

Chandauli: जिला अस्पताल में सख्त निर्देश और शो-कॉज
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन भवन में अब तक विद्युत आपूर्ति न होने पर अधिशासी अभियंता (विद्युत) को कड़ी फटकार लगाई और एक सप्ताह के भीतर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही अब तक कार्य न पूरा होने पर स्पष्टीकरण (शो-कॉज) नोटिस जारी किया गया। कार्य में विलंब के चलते वेतन रोकने की चेतावनी भी दी गई।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि माह के अंत तक निर्माण कार्य हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। अस्पताल परिसर में अतिक्रमण को लेकर भी उन्होंने उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार को निर्देशित किया कि सड़क किनारे ठेले व अवैध दुकानों को तत्काल हटाया जाए। नगर पंचायत और एनएचआई को नाले की सफाई और ढकने का कार्य शीघ्र कराने का निर्देश भी जारी किया गया।

पुलिस लाइन में गुणवत्ता पर खास जोर
जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासीय व अनावासीय भवनों का निरीक्षण कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति को देखा। उन्होंने निर्माण कार्य में बेहतर गुणवत्ता वाले मैटेरियल के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि समय-समय पर टेक्निकल टीम द्वारा सामग्री की जांच कराई जाए।
ईंट की गुणवत्ता पर असंतोष जताते हुए उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि केवल मानक के अनुसार ही सामग्री का प्रयोग किया जाए। (Chandauli) साथ ही, एई पीडब्लूडी (भवन) को समयबद्ध जांच न कराने पर स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया। कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश भी दिए गए।

निरीक्षण में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई.के. राय, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अमित सिंह, उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्यों में तेजी, पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम रहा।