
Chandauli: चंदौली डीएफएस के निर्देश पर दरबेश पुर गांव में जनसुरक्षा कैंप का आयोजन किया गया शिविर का आयोजन श्री विजेंद्र कुमार, डीडीएम नाबार्ड की अध्यक्षता में किया गया। सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक प्रजीत कुमार ने कैंप में उपस्थित अधिकारीगण व ग्रामीणों का स्वागत करते हुए कैंप का शुभारंभ किया। (Chandauli) आयोजित कैंप में डीडीएम नाबार्ड ने सरकार द्वारा चलाई गयी योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना व प्रधानमंत्री जनधन योजना में जुड़ने के लिए ग्रामीणों प्रेरित किया। ग्रामीणों को बीमा से होने वाले लाभ के बारे बताए। (Chandauli) यूनियन बैंक के मझवार शाखा के शाखा प्रबंधन श्री राजीव रंजन ने बैंक में अपने पैंसे को बचत करने के लिए ग्रामीणें प्रेरित किया और बैंक से लोन लेकर अपना स्वयं का रोजगार करने के लिए कहा।
सहायक अग्र्रणी जिला प्रबंधक प्रजीत कुमार ने लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना कराने के लिए कैंप में उपस्थित लोगों को जागरूक किया। कैंप में सीएफएल के जिला समन्वयक विवेक मिश्रा, सुनील कुमार दिलीप कुमार, मुकेश कुमार व अन्य लोग उपस्थित रहें।
इस जनसुरक्षा कैंप के माध्यम से ग्रामीणों में योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी और उन्होंने इनसे जुड़ने की इच्छा भी जताई। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए नाबार्ड व बैंक अधिकारियों का आभार प्रकट किया।