Prayagraj: प्रयागराज जनपद के मेजा थाना क्षेत्र स्थित रामनगर में संचालित प्रयाग हॉस्पिटल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस अस्पताल में बिना किसी योग्यता के एक व्यक्ति द्वारा ऑपरेशन किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में डॉ. खालिद नामक व्यक्ति ऑपरेशन करते हुए दिख रहा है। जांच में पता चला है कि डॉ. खालिद के पास न तो MBBS की डिग्री है और न ही MD की। फिर भी वह बड़े-बड़े ऑपरेशन कर रहा था।
Prayagraj: महिलाओं की मौत का खुलासा
इस अस्पताल में आए दिन ऑपरेशन के दौरान महिलाओं की मौत होने की घटनाएं सामने आ रही थीं। (Prayagraj) अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद इन मौतों का राज खुल गया है। यह माना जा रहा है कि इन महिलाओं की मौत फर्जी डॉक्टर द्वारा किए गए ऑपरेशन के कारण हुई है।
स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
इस मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। (Prayagraj) प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और फर्जी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कई सालों से चल रहा था खेल
जांच में यह भी पता चला है कि प्रयाग हॉस्पिटल में कई सालों से यह खेल चल रहा था। (Prayagraj) एक ही रजिस्ट्रेशन पर तीन-तीन अस्पताल संचालित किए जा रहे थे और फर्जी डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन किए जा रहे थे। स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।