Covid-19 Cases in India: भारत में एक बार फिर कोविड-19 मामलों में लगातार बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, आज गुरुवार यानी 12 जून को देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या लगभग 7,154 तक पहुंच गई है। (Covid-19 Cases in India) इस आंकड़े से स्पष्ट है कि देश में संक्रमण का खतरा अभी भी टला नहीं है। आज गुरुवार को कुल 6 मौतें दर्ज की गईं, जिनमें 3 केरल, 2 कर्नाटक और 1 महाराष्ट्र से हैं। इस साल अब तक कोविड-19 से करीब 77 लोगों की मौत हो चुकी है।

Covid-19 Cases in India: केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
Also Read –Delhi News: फेक करंसी नेटवर्क का पर्दाफाश! दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी, 500 रुपये के 4 लाख के नकली नोट बरामद
2025 में कोविड-19 के सबसे अधिक सक्रिय मामलों की संख्या केरल में सामने आई है, जहां लगभग 2,223 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं। (Covid-19 Cases in India) इसके बाद गुजरात में लगभग 1,223 और पश्चिम बंगाल में 747 केस दर्ज किए गए हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गयी है।
ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट का प्रभाव
कोविड-19 के मामलों में यह अचानक उछाल ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट्स JN.1, NB.1.8.1, LF.7 और XFC के कारण हो रहा है। (Covid-19 Cases in India) इनकी संक्रमण दर काफी ज्यादा है, हालांकि इनके लक्षण फिलहाल हल्के पाए जा रहे हैं। WHO ने इन्हें “निगरानी में रखे गए वैरिएंट” के रूप में वर्गीकृत किया है।
Also Read –Lucknow News: IPS अफसर से ‘रंगबाजी’ दिखाना लखनऊ के ट्रैफिक दारोगा को पड़ा भारी! हुए निलंबित, पूर्व में भी लग चुके हैं गंभीर आरोप
रिकवरी और डिस्चार्ज मामलों में भी वृद्धि
इस वक़्त राहत की बात यह है कि इस साल अब तक लगभग 9,556 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं, जिससे रिकवरी रेट संतोषजनक बना हुआ है।
मौतों के मामलों में ये बनी वजह
आज गुरुवार को जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें ज्यादातर लोगों को पहले से हृदय, फेफड़े, किडनी या डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी थीं। विशेषज्ञों के मुताबिक, सह-रुग्णता वाले लोगों को खास सावधानी बरतनी चाहिए।
हालांकि कोविड-19 अब फ्लू जैसी साधारण बीमारी के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन ओमिक्रॉन जैसे वैरिएंट के कारण खतरा अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। सावधानी, मास्क और समय-समय पर जांच अभी भी आवश्यक है। सरकार द्वारा स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और साथ ही राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।









