Elvish Yadav: उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी नोएडा में आयोजित रेव पार्टी और सांपों का जहर सप्लाई मामले में पकड़े गए राहुल की रिमांड पुलिस को मिल गई है। पुलिस ने राहुल को रिमांड पर लेते ही पूछताछ शुरू कर दी। जिसके बाद राहुल ने रेव पार्टी से जुड़े कई गहरे राज खोल हैं। इसके साथ ही पुलिस द्वारा बरामद की गई ‘लाल डॉयरी’ का पुलिस गहराई से अध्ययन कर रही है। राहुल आज दोपहर 12 बजे तक पुलिस की रिमांड में रहेगा।
Elvish Yadav: राहुल, रेव पार्टी और सांपों के जहर सप्लाई मामले में आरोपी
आपको बता दें कि पुलिस ने रेव पार्टी और सांपों का जहर सप्लाई करने के केस में अदालत में राहुल समेत पांचों आरोपियों की फिर से रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दाखिल की थी। जिस पर नोएडा कोर्ट ने गुरुवार की दोपहर से शुक्रवार की दोपहर तक (24 घंटों के लिए) रिमांड दी थी। इस दौरान पुलिस एल्विश और राहुल का आमना सामना कराने का प्रयास कर रही है।
नोएडा कमिश्नरेट पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में राहुल की 24 घंटे की रिमांड मिली है। राहुल के जरिये इस केस से जुड़े कई अहम सबूत हाथ लग सकते हैं। वहीं, दावा किया जा रहा है राहुल के घर से बरामद लाल डायरी को लेकर भी राहुल से पूछताछ की जा सकती है। इस केस में लाल डायरी ही कई राज पर से पर्दा उठा सकती है। इसके अलावा चर्चा है कि एल्विश और राहुल का आमना सामना इस दौरान कराया जा सकता है।
इस केस में पकड़ा गया राहुल रेव पार्टी के आयोजन के लिए एक एजेंट के तौर पर काम करता है। वह रेव पार्टी के आयोजन से लेकर विदेशी युवतियों को बुलाने तक के तमाम इंतजाम कराता है। भाजपा सांसद मेनका गांधी के एनजीओ पीएफए के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने पुलिस को बताया कि एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में अन्य यूट्यूबर सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ पूर्व में भी वीडियो शूट कराते हैं। यही नहीं गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित कराते हैं। पुलिस के मुताबिक, राहुल ने पूछताछ में बताया कि वह एल्विश के लिए रेव पार्टी में सांप और जहर की व्यवस्था करता था। वह सांप और जहर को राजस्थान से खरीदता था और फिर उसे नोएडा या दिल्ली स्थित फार्म हाउस में एल्विश तक पहुंचाता था। राहुल ने यह भी बताया कि वह एल्विश के लिए विदेशी युवतियों को भी बुलाता था।
पुलिस का मानना है कि राहुल के जरिये इस केस से जुड़े कई अहम सबूत हाथ लग सकते हैं। राहुल के घर से बरामद लाल डायरी में कई महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है। पुलिस इस डायरी की गहराई से जांच कर रही है। इसके अलावा, पुलिस राहुल के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि राहुल की रिमांड के दौरान कई और खुलासे हो सकते हैं। पुलिस एल्विश और राहुल के आमना सामना के जरिये भी इस केस से जुड़े कई अहम जानकारियां हासिल कर सकती है।