Etah News: जनपद एटा वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के सौजन्य से पुलिस लाइन एटा में हुआ आउटडोर रक्तदान शिविर का आयोजन। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सहित पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान आज दिनांक 06.01.2025 को जनपदीय पुलिस लाइन में वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के सौजन्य से आउटडोर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह द्वारा रक्तदान कर, पुलिस कर्मियों एवं आमजन को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम मे पुलिस कर्मियों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर रक्तदान किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह व प्रतिसार निरीक्षक श्री किशन लाल गौतम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
पुलिस लाइन में इस प्रकार के आयोजन समाज में जागरूकता लाने और पुलिस व नागरिकों के बीच सकारात्मक संबंध स्थापित करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
रक्तदान शिविर के आयोजन से यह संदेश दिया गया कि रक्तदान केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह जीवन बचाने का एक सशक्त माध्यम है।