Gorakhpur News: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मृतक की पहचान देवरिया जिले के भटवलिया निवासी डॉ. अभिषेक कुमार (30) के रूप में हुई है। वह बीआरडी मेडिकल कॉलेज के 2016 बैच के एमबीबीएस छात्र थे और देवरिया के रेलवे अस्पताल में ऑर्थो विभाग में कार्यरत थे।
जानकारी के मुताबिक, डॉ. अभिषेक कुमार गुरुवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में थे। दोपहर करीब 12 बजे उन्हें सीने में दर्द होने लगा। उन्होंने कोई दवा खाई लेकिन आराम नहीं मिला। इसके बाद वह बाइक से किसी डॉक्टर के पास जाने लगे। लेकिन मेडिकल कॉलेज गेट के पास बाइक से गिर गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
Gorakhpur News: कैम्पियरगंज में सीओ रह चुके
डॉ. अभिषेक कुमार के बड़े भाई आशुतोष कुमार गोरखपुर के कैम्पियरगंज में सीओ रह चुके हैं और वर्तमान में लखनऊ के अलीगंज में तैनात हैं। वह शव लेने के लिए गोरखपुर पहुंचे हैं। डॉ. अभिषेक कुमार की मौत की वजह जानने के लिए हृदय व शरीर के कुछ अन्य अंगों की जांच होगी। इसके लिए विसरा प्रिजर्व किया गया है। डॉ. अभिषेक कुमार की मौत से उनके परिवार और दोस्तों में शोक की लहर है। उनके परिजनों ने बताया कि वह एक अच्छे इंसान और डॉक्टर थे। उनकी मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है।