Hardoi News: हरदोई आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी हरदोई द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में दिवाली त्योहार के पूर्व आम जन मानस को सुरक्षित एवं स्वस्थ खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जनपद में विभिन्न प्रतिष्ठानों के निरीक्षण किए गए और कुल 4 नमूने संग्रहित किए गए
Hardoi News: जांच रिपोर्ट आने पर नियम अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी
विस्तृत विवरण लखनऊ डेरी कछौना से पनीर का सैंपल, इंडियन डेरी कछौना से पनीर का सैंपल हिमांशु किराना से मैदे का सैंपल व रानी मिष्ठान भंडार से खोए का सैंपल रामखेलावन मिष्ठान भंडार से पनीर का सैंपल संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं जांच रिपोर्ट आने पर नियम अनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही खाद्य कारोबार कर्ताओं को सचेत किया गया की किसी भी दशा में अधोमानक व मिलावटी मिठाइयों की बिक्री न की जाए। उपरोक्त खाद्य सचल दल में सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड II सतीश कुमार ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह, अनिरुद्ध गंगवार ,सुभाष मौर्य ,खुशीराम व रामकिशोर तथा पुलिस बल सम्मिलित थे.
रिपोर्ट- पंडित चन्दगीराम मिश्रा