Hardoi
स्वास्थ्य विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर घूम रहे चार लोगों के खिलाफ मल्लावां क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों ने कोतवाली में शिकायत दी है। (Hardoi) मल्लावां क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टरों पर फर्जी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बनकर छापेमारी कर अवैध वसूली कर रहे लोगो के विरूद्ध मेडिकल संचालकों ने देर शाम कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी है। क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालक जसवंत, अवधेश कुमार, राकेश, अशोक, नीरज सहित एक दर्जन मेडिकल स्टोर संचालको ने दी तहरीर में बताया (Hardoi) की सूरज तिवारी पुत्र अनिल तिवारी निवासी नेवादा परस अपने साथ दो व्यक्ति व एक महिला के साथ 25 व 26 सितंबर को आए और महिला को स्वास्थ विभाग का ड्रग इंस्पेक्टर (DI) बताकर मेडिकल स्टोर के अंदर घुस कर रखी दवाएं चेक करने के बाद रखी दवाओं की फोटो खींचने लगे और मामले को निपटाने को लेकर पैसों की मांग की और कुछ लोगों से धमकाकर वसूली भी की।
वहीं कुछ लोगों ने संदिग्ध समझ कर पूछताछ करने लगे। सभी गाड़ी पर पूछताछ होते देख सभी लोग गाड़ी पर बैठकर भागने लगे। भागने पर पर मेडिकल संचालकाें ने उनका पीछा भी किया। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में कई दिनों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बनकर मेडिकल स्टोरों व अस्पतालों में छापेमारी कर अवैध वसूली कर रहे थे। (Hardoi) इस सम्बंध में ड्रग इंस्पेक्टर स्वागतिका घोष ने बताया कि हमारी टीम के द्वारा कोई छापेमारी नहीं की जा रही है, जो लोग इस प्रकार की अवैध वसूली कर रहे हैं उनकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी। कोतवाल मल्लावां अनिल कुमार सैनी ने बताया कि मेडिकल संचालकों की ओर से तहरीर मिली है जांच की जा रही है।