Imran Khan on Asim Munir: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, जो अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं, उन्होंने एक बार फिर देश की सेना और नेतृत्व पर निशाना साधा है। (Imran Khan on Asim Munir) उन्होंने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ‘फील्ड मार्शल’ नहीं बल्कि राजा की उपाधि दी जानी चाहिए थी।

इमरान खान ने सोशल मीडिया के जरिए जारी अपने संदेश में कहा, जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल का दर्जा मिला है, लेकिन पाकिस्तान में हालात ऐसे हैं जैसे जंगल का कानून चल रहा हो। ऐसे में राजा की उपाधि ज्यादा सही होती, क्योंकि जंगल में सिर्फ एक ही राजा होता है। (Imran Khan on Asim Munir) गौरतलब है कि असीम मुनीर पाकिस्तान के केवल दूसरे सैन्य अधिकारी हैं जिन्हें यह पद दिया गया है। इससे पहले यह उपाधि जनरल अयूब खान को मिली थी।
पूर्व प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में कानून सिर्फ आम और कमजोर लोगों पर लागू होता है, जबकि शक्तिशाली लोग इससे ऊपर हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि असीम मुनीर को खुद ही अपना प्रमोशन करवाने का आरोप झेलना पड़ रहा है, जिससे यह कदम विवादों में आ गया है।
Imran Khan on Asim Munir: कोई सौदा नहीं हुआ – इमरान खान
इमरान खान ने अपने बयान में यह स्पष्ट किया कि उनके और सेना के बीच कोई गुप्त समझौता नहीं हुआ है। (Imran Khan on Asim Munir) उन्होंने ऐसी सभी खबरों को खारिज किया और कहा कि वे झूठी हैं। हालांकि, उन्होंने सेना को यह कहते हुए बातचीत का न्योता भी दिया कि अगर सेना देश के हितों और भविष्य की सच में परवाह करती है, तो वह संवाद के लिए तैयार है।
भारत से संभावित खतरे की चेतावनी
अपने संदेश में इमरान खान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भारत की ओर से किसी भी संभावित सैन्य कार्रवाई को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी। (Imran Khan on Asim Munir) उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पाकिस्तान को बाहरी खतरों, आतंकवाद के बढ़ते मामलों और आर्थिक संकट जैसे गंभीर मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है, जिनसे निपटने के लिए सरकार को पूरी तैयारी के साथ आगे आना चाहिए। यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान में सेना और राजनीति के बीच खींचतान और असहमति की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इमरान खान के ये तीखे शब्द आने वाले दिनों में और बहस को हवा दे सकते हैं।