IND vs AUS Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी चुनी।भारत की पहली पारी में शुभमन गिल 4 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह भारत को पहला झटका लगा।
IND vs AUS Final : भारत को लगा पहला झटका
शुभमन गिल ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर मिडऑफ पर एक रन लिया। अगली गेंद पर उन्होंने स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले के किनारे से लगकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई। गिल के आउट होने के बाद रोहित शर्मा क्रीज पर आए। रोहित और विराट कोहली ने मिलकर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की।

IND vs AUS Final : रोहित-गिल ने किया पारी का आगाज
शुभमन गिल के आउट होने से भारत को पहला झटका लगा है। हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। उम्मीद है कि ये दोनों बल्लेबाज मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाएंगे। टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में पहुंची है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम मजबूत इसलिए नजर आ रही है क्योंकि टीम ने इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला गंवाया नहीं है। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी अपने शुरुआती दो मैच हारने के बाद एक भी मुकाबला नहीं हारी है। इस ऐतिहासिक मैच की कई बड़ी हस्तियां गवाह बनेंगी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मैच को देखने पहुंचेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स भी इस मैच का गवाह बनेंगे। इसके अलावा 8 राज्यों के मुख्यमंत्री समेत 100 से अधिक VIP मेहमान इस मैच को देखने के लिए आएंगे। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव के भी आने की संभावना है।