
Jhansi News; मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे परिसर को गमगीन कर दिया। (Jhansi News) मृतक छात्र सार्थक खन्ना के शव को देखकर जब मां निधि खन्ना बेसुध होकर गिर पड़ीं। होश में आने के बाद उन्होंने बिलखते हुए कहा – “अब किसके सहारे जिऊंगी!” देर शाम परिजन छात्र के शव को लखनऊ ले गए।
मृतक छात्र का नाम सार्थक खन्ना था, जो लखनऊ के निरालानगर का रहने वाला था। (Jhansi News) उसके पिता डॉ. रवि खन्ना भी डॉक्टर हैं, जबकि मां निधि खन्ना स्कूल चलाती हैं। सार्थक परिवार का इकलौता बेटा था और एमबीबीएस 2022 बैच का छात्र था।
Jhansi News: हॉस्टल की बालकनी से गिरने से हुई मौत
सार्थक खन्ना, झांसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का छात्र था। वह सरदार वल्लभभाई पटेल हॉस्टल के रूम नंबर 58 में रहता था। जानकारी के मुताबिक, वह दूसरी मंजिल की बालकनी से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल पर काई और पानी, पोस्टमार्टम में चोट की पुष्टि
जांच में पाया गया कि जिस बालकनी से सार्थक गिरा, वहां काई जमा थी और फर्श पर पानी भी था। (Jhansi News) काई में फिसलने के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, आंख के ऊपर गंभीर चोट उसकी मौत का प्राथमिक कारण बनी। हालांकि पेट में काले पदार्थ की मौजूदगी से संदेह गहराया है, जिसके लिए बिसरा जांच को भेजा गया है। माना जा रहा है कि छात्र लगभग 25 फीट ऊंचाई से सिर के बल नीचे गिरा, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ।
तीन साल पहले भी हुआ था बड़ा एक्सीडेंट
सार्थक की जिंदगी पहले भी एक गंभीर हादसे से गुजर चुकी थी। वर्ष 2024 में ट्रिप के दौरान हुए एक्सीडेंट में वह गंभीर रूप से घायल हुआ था और तीन महीने तक वेंटिलेटर पर रहा था। लंबे इलाज के बाद उसकी जान बच पाई थी।
पोस्टमार्टम के दौरान भावुक हुए छात्र, दी श्रद्धांजलि
सार्थक के पोस्टमार्टम के समय थर्ड ईयर के छात्र-छात्राएं मेडिकल कॉलेज परिसर में मौजूद रहे। शव को बाहर लाए जाने के बाद सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। साथी छात्रों की आंखों में आंसू थे और माहौल बेहद गमगीन हो गया। इसके बाद परिवारजन शव को लेकर लखनऊ रवाना हो गए।