Kushinagar: कुशीनगर, कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला उद्योग, व्यापार एवं श्रम बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने तथा निवेशकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में विधानसभावार 5-5 एकड़ भूमि उद्योग स्थापना के लिए चिन्हित कर शासन को शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गए। (Kushinagar) उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयों के संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आने पाए और निवेशकों को सभी आवश्यक सुविधाएं समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएं।
बैठक में मेसर्स विशाल ट्रेडिंग कम्पनी, मुसहर बस्ती, जंगल बेलवां, पडरौना के इकाई स्थल के संपर्क मार्ग के पक्कीकरण एवं चौड़ीकरण के विषय पर नगर पालिका पडरौना द्वारा टेंडर जारी किए जाने की जानकारी दी गई, जिससे उक्त प्रकरण का निस्तारण हो गया।

इसी प्रकार मेसर्स सीएससी कुशीनगर सठियांव यूपी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, सठियांव, फाजिलनगर के इकाई स्थल के संपर्क मार्ग के संबंध में बताया गया कि नगर पंचायत फाजिलनगर द्वारा इसे कार्य योजना में शामिल कर लिया गया है तथा प्रशासक की नियुक्ति होते ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
बैठक में सुभाषितम इंडस्ट्रीज, मालूडीह, कसया द्वारा इकाई स्थल पर सुचारू विद्युत आपूर्ति न होने की शिकायत पर विद्युत विभाग ने बताया कि आवश्यक कार्य हेतु 40 लाख रुपये का स्टीमेट तैयार किया गया है। (Kushinagar) राशि जमा होते ही कनेक्शन की कार्यवाही पूर्ण कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें –Durgapur Gangrape Case: पुलिस ने चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार, एक अब भी फरार
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और औद्योगिक विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। (Kushinagar) जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि जिले में औद्योगिक वातावरण को और सशक्त बनाया जा सके।









