Lakhimpur: लखीमपुर खीरी 14 जून। दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक और 21 जून को दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस थीम “(Yog for self and society) योग स्वयं एवं समाज के लिए” थीम पर व्यापक स्तर मनाया जायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले में आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रमों के सफल आयोजन के दृष्टिगत शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि योगाभ्यास से सम्बन्धित फोटोग्राफ्स सम्बन्धित पोर्टल अनिवार्य रूप से लोड करेंगे। (Lakhimpur) ग्रीष्म ऋतु के मद्देनज़र रखते हुए डीएम ने कहा कि कार्यक्रम स्थलों पर पर्याप्त साफ-सफाई, पेयजल के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। कार्यक्रम स्थलों को योग की विभिन्न मुद्राओं से सम्बन्धित स्टैण्डी, बैनर व पोस्टर लगाकर सुसज्जित भी किया जाय। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम हेतु लोगों के लिए ब्लाक बनाकर प्रत्येक ब्लाक हेतु प्रभारी अधिकारी नामित किये जाएं।
डीएम ने कहा कि योग, भारतीय मनीषा द्वारा विश्व मानवता को प्रदान किया गया अमूल्य उपहार है। (Lakhimpur) जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। हमारे ऋषि मुनियों के इस प्रसाद से प्रधानमंत्री जी ने पूरी दुनिया को परिचित कराया है। इस वर्ष दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “योग स्वयं एवं समाज के लिए”
रखी गई है, जिससे योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को कल्याण एवं स्वास्थ्य प्राप्त हो सके।
डीएम ने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. हरवंश कुमार को निर्देश दिया कि जिला स्तर पर योग से सम्बन्धित स्वयं सेवी संस्थाओं एवं योग प्रशिक्षकों से समन्वय कर योगाभ्यास कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग प्राप्त किया जाए। (Lakhimpur) डीएम ने यह निर्देश दिया कि जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर योगाभ्यास कार्यक्रम हेतु कार्ययोजना तैयार की जाए।
बैठक के दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि ज़िले में व्यापक स्तर पर दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक एवं 21 जून को दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जिसकी थीम हर घर आंगन योग को प्रातःकाल योगाभ्यास कराने की बेबसाइट https://upayushsocicty.com पर अथवा आयुष कवच एप के माध्यम से अपलोड कराने के निर्देश प्राप्त हुये है एवं उक्त बेवसाइट का व्यापक प्रचार प्रसार कर जन सामान्य को अवगत कराया जाय, जिससे जनपद स्तर पर कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु समस्त जिला स्तरीय अधिकारी अपने विभागीय समस्त वाट्सअप ग्रुप पर अपने अधिनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को उक्त एप एव बेवसाइट पर पंजीकरण अवश्य करने के लिए निर्देशित करें।
बैठक में एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी पवन गौतम, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, पीडी एसएन चौरसिया, उपायुक्त राजेंद्र श्रीवास, विपिन चौधरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।
Lakhimpur: मितौली तहसील से होगा योग सप्ताह का शुभारंभ
जिले में दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग सप्ताह 15 जून से शुरूहोकर 21 जून तक चलेगा। (Lakhimpur) इस योग सप्ताह का शुभारंभ मितौली तहसील से होगा। जिसकी तैयारी के लिए डीएम ने क्षेत्रीय यूनानी एवं आयुर्वेद अधिकारी डॉ हरबंस कुमार को निर्देशित किया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला स्तरीय अधिकारी एवं आमजन भी शामिल होंगे।