Lakhimpur
जनपद लखीमपुर खीरी के विकास खंड लखीमपुर स्थित ग्राम पंचायत मुड़िया खेड़ा की गौशाला में जानवरों की दयनीय स्थिति देखने को मिल रही है। (Lakhimpur) वहां पर जानवरों को सूखा भूसा खाने को दिया जाता है और कोई हरे चारे की व्यवस्था नहीं है ना ही दाने की व्यवस्था है और क कई कई,जानवर मौके पर बीमार मिले जिससे प्रधान जी वही गौशाला में मौजूद थे और उनसे पूछने पर की डॉक्टर का नंबर बता दीजिए क्या वह आते हैं उपचार के लिए जानवरों को या नहीं आते हैं तो उन्होंने साफ मना कर दिया (Lakhimpur) कि मैं नंबर नहीं दूंगा और प्रधान बड़े दबंग किस्म के आदमी हैं और पत्रकारों से अभद्रता से बात की,और कहने लगे कि पहले मुझे आदेश दिखाइए किसके परमिशन से आप यहां आए हैं आप ऐसे नहीं जा सकते हैं अंदर जबकि मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार गौशाला के अंदर काफी गंदगी फैली हुई है स्वच्छता का कहीं नाम निशान ही नहीं है इस फोटो में साफ दिखाई दे रहा है की कितनी गंदगी फैली हुई है यहां के वर्कर भी अच्छी तरह से काम नहीं कर रहे प्रधान जी के लापरवाही से जानवर बीमार पड़ रहे हैं