Lucknow News: राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक अधिवक्ता ने इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। देखते ही देखते पीछे से आ रहा एक दूसरा युवक भी अधिवक्ता को बचाने के लिए नहर में कूद गया। (Lucknow) दो युवकों के नहर में कूदने की जानकारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने SDRF टीम को इसकी सूचना दी। देर रात से ही नहर में कूदे अधिवक्ता व दूसरे युवक का कोई पता नहीं चल सका है। सुबह से ही गोताखोरों के साथ SDRF की टीम ने नहर में युवकों की तलाश कर रही है।

Lucknow: मऊ जिले का रहने वाले अधिवक्ता ने लगाई छलांग, बचाने के लिए कूदा रिश्तेदार
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात मऊ जिले के रहने वाले 37 वर्षीय अधिवक्ता अनुपम त्रिपाठी ने चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नहर में छलांग लगा दी। अधिवक्ता अनुपम त्रिपाठी मौजूदा समय में एमिटी यूनिवर्सिटी गेट नंबर 4 के पास स्थित अपने आवास पर रह रहे थे। (Lucknow) बताया जाता है कि अधिवक्ता के नहर में कूदते ही पीछे से आ रहे उसके रिश्तेदार युवक 20 वर्षीय शिवम उपाध्याय ने भी अधिवक्ता को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई लेकिन वह भी अधिवक्ता के साथ नहर के बहाव में बह गया।

पारिवारिक विवाद से परेशान था अधिवक्ता, तलाश में जुटी SDRF और गोताखोरों की टीम
पुलिस टीम के अनुसार, अधिवक्ता अनुपम त्रिपाठी का परिवार में कुछ आपसी विवाद हुआ था, जिससे परेशान होकर उन्होंने नहर में छलांग लगा दी। बचाने पहुंचा दूसरा युवक भी नहर में डूब गया। जानकारी पर पहुंची चिनहट पुलिस व SDRF की टीम गोताखोरों की मदद से नहर में कूदे दोनों व्यक्तियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि मामले में पारिवारिक लोगों से बात करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।