Lucknow: लखनऊ से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट शनिवार को दिल्ली की खराब हवा की स्थिति के कारण जयपुर में लगभग 1 घंटे से रुकी हुई है। फ्लाइट में सवार यात्रियों को अभी भी नहीं पता है कि यह फ्लाइट लखनऊ जाएगी या दिल्ली जाएगी।
राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे भी इस फ्लाइट में फंसे हुए हैं। (Lucknow) उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “दिल्ली के प्रदूषण ने हवा में बना दिया को होस्टेज।”
दुबे ने बताया कि फ्लाइट के पायलट ने पहले घोषणा की थी कि 30 मिनट में विजिबिलिटी बेहतर हो जाएगी और वे दिल्ली में लैंड कर जाएंगे। लेकिन बाद में पायलट ने कहा कि अभी 20 मिनट और इंतजार करना होगा, वरना उन्हें जयपुर में लैंड करना होगा।
Lucknow: मोबाइल इंटरनेट ना होने के कारण यात्रियों
45 मिनट की लखनऊ से दिल्ली की यह फ्लाइट 2.30 घंटे बाद भी दिल्ली में लैंड करने के लिए लो विजिबिलिटी के कारण आसमान में है। (Lucknow) मोबाइल इंटरनेट ना होने के कारण यात्रियों का किसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
दुबे ने कहा कि “जाना था दिल्ली पहुंच गए जयपुर। 2.45 मिनट बाद जयपुर। अगे कुछ नहीं पता किया होगा।” उन्होंने कहा कि दिल्ली का प्रोग्राम तो अब नहीं अटेंड कर पाएंगे। यह तो लगभग पका ही है। दिल्ली में खराब हवा की स्थिति के कारण पिछले कुछ दिनों से कई फ्लाइटों को लैंड करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।