Lucknow
लखनऊ के जानकीपुरम के सहारा स्टेट स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेज स्कूल के खेल कूद के अध्यापक कैलाश चंद्र बच्चों की फीस माफ करने और खेलकूद कि लिए बाहर ले जाने की बात कहकर उनके अभिभावको से पैसा वसूलने का कार्य करता है. अभिभावकों से पैसा लेकर अपना व्यक्तिगत कार्य करता है और पैसा मांगने पर बच्चों को फेल करने की धमकी देता है।(Lucknow) कई अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर शिकायत करने से डरते हैं। कैलाश चंद्र का गोरख धंधा तब सामने आया जब वह एक पत्रकार से भी पैसा लेकर बच्चों की फीस कम करने की बात कही और पैसा अपने निजी खाते में लिया। (Lucknow) जब फीस न जमा होने के कारण बच्चों को परीक्षा में न बैठने की बात स्कूल प्रशासन ने किया तब मामला सामने आया कि कैलाश चंद्र ने पैसा लेकर अभी तक फीस नहीं जमा कराई। फीस कार्ड भी अपने पास ही रख लिया है। संभवतः स्कूल प्रशासन की मिलीभगत से ही इस तरह का घोटाला अंदर चल रहा है न जाने कितने अभिभावक इसके शिकार हुए होंगे।
इस घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से कैलाश चंद्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्कूल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार का एक ज्वलंत उदाहरण है। अभिभावकों को अपने बच्चों की शिक्षा के लिए पैसे देना पड़ता है, और इसके बदले में उन्हें इस तरह की धमकियां मिलती हैं।
यह जरूरी है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।