Lucknow Murder Case: लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में एक और मोड़ सामने आया है। (Lucknow Murder Case) मां और बहनों की हत्या करने से पहले आरोपी अरशद सभी को चारबाग स्थित खम्मन पीर की मजार लेकर गया था। इस मजार में उसने सबसे चादर चढ़वाई और फिर रात को योजना के तहत पांचों का कत्ल कर दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, अरशद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 18 दिसंबर को वह अपने परिवार के साथ अजमेर शरीफ की दरगाह गया और वहां पर चादर चढ़ाई। इस दौरान उसने अपने फोन से एक फोटो भी खींची। (Lucknow Murder Case) सामने आई तस्वीर में छोटी बहन आलिया टोकरी में चादर रखे खड़ी है।
Lucknow Murder Case: अजमेर में भी की थी हत्या की कोशिश
अरशद वहां सबसे चादर चढ़वाने के बाद सभी को होटल लेकर आ गया। अजमेर में अरशद अपने परिवार के साथ कई दिन रुका। उसने अजमेर में कई बार हत्या की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। इसके बाद उसने लखनऊ घूमने का प्लान बनाया। 31 की दोपहर वह सभी को खम्मन पीर की मजार ले गया। (Lucknow Murder Case) वहां पर चादर चढ़ाई। फिर घूमते और खाते-पीते सब होटल पहुंचे। देर रात अरशद ने तय योजना के तहत पिता बदर के साथ मिलकर पांचों का कत्ल कर दिया।
अरशद के सवाल ने किया हैरान
हत्यारोपित अरशद 1 जनवरी की रात को नाका पुलिस की कस्टडी में था। आरोपी अरशद पर पर निगाह बनाए रखने के लिए संतरी के अलावा विशेष तौर पर एक सिपाही की ड्यूटी लगाई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, रात करीब 8:30 बजे अरशद ने खाना खाया और ड्यूटी पर तैनात सिपाही से मीडिया वालों के बारे में पूछा। अरशद ने पूछा कि मीडिया वाले क्या अब भी हैं? अगर हों तो मेरी बात करा दो। मैंने जो वीडियो बनाया था, वह भी लोगों को मिल गया होगा। उस पर क्या चल रहा है? कुछ तो बताओ। इसके बाद अरशद फर्श पर जाकर लेट गया और करवटें बदलता रहा।
मां और चार बहनों की हत्या करने के बाद अरशद लोको पुलिस चौकी जानकारी देने पहुंचा। चौका में अरशद अकेले दाखिल हुआ था। अभी पुलिस अरशद से पूछताछ कर रही थी, तभी बदर वापस लौट आया। वह चारबाग मुख्य मार्ग स्थित मेट्रो स्टेशन के नीचे से होते हुए फिर शरनजीत होटल के पास पहुंचा। (Lucknow Murder Case) शांत माहौल देख होटल में दाखिल नहीं हुआ। नत्था तिराहे के सीसीटीवी कैमरे में उसकी आखिरी लोकेशन मिली। इसके बाद वह फरार हो गया।
सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
होटल में हुए सामूहिक हत्याकांड में शामिल 5 शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम पैनल में दो पुरुष और एक महिला डॉक्टर थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, मां आस्मा और सबसे छोटी बहन आलिया की मौत गला घोंटने की वजह से हुई है। वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर की बहन की कलाई काटी गई थी, अधिक खून बहने के वजह से उनकी मौत हो गई। सबसे बड़ी बहन के गले और कलाई को ब्लेड से काटा गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव संभल से आए रिश्तेदारों को सौंप दिया गया। जानकारी के मुताबिक, मां और चार बहनों का अंतिम संस्कार संभल में ही होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरशद के मामा ने बताया कि मां आस्मा संभल की रहने वाली थी।
यए भी पढे- पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला, हालत गंभीर