Lucknow News: लिव-इन में रह रहे प्रेमी युगल के बीच मारपीट और विवाद से जुड़े अनेकों किस्से आपने जरूर सुने होंगे। ऐसे मामलों में कई बार प्रेमी या प्रेमिका आपसी कहासुनी के बाद बड़ा कदम उठाते हुए आत्महत्या तक कर लेते हैं। (Lucknow News) इन्हीं मामलों के बीच लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग से लिवइन से जुड़ी हैरान करने वाली एक घटना सामने आई, जहां विवाहित महिला के साथ लिव इन में रह रही एक 19 साल की लड़की ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके ऑयर पहुंची पुलिस को घटनास्थल की छानबीन के दौरान लिव इन में रहने की बात सामने आई। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।

Also Read –President Draupadi Murmu: फूट-फूटकर रोयीं राष्ट्रपति मुर्मू! पर्सनल लाइफ में… जानें आखिर क्या हुआ ऐसा
Lucknow News: 1 साल से विवाहित महिला के साथ किराए के कमरे में रह रही थी मृतका
ये पूरी घटना लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग पुलिस चौकी के भीम टोला मोहल्ले की है। (Lucknow News) बताया जाता है कि 19 साल की सुधा प्रजापति नाम की लड़की मोहिनी तिवारी नाम की एक शादीशुदा महिला के साथ भीम टोला मोहल्ले में स्थित एक मकान में किराए के कमरे पर बीते 1 साल से रह रही थी। शुक्रवार को अचानक सुधा के सुसाइड करने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। स्थानीय पुलिस के साथ साथ फॉरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
Also Read –International Yoga Day 2025: प्रतापगढ़ में भव्य योग दिवस समारोह, 3000 लोगों ने किया सामूहिक योग
सुसाइड से पहले दीवार पर लिखी ऐसी बात, पढ़कर हर कोई हुआ हैरान
पीजीआई थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने कमरे की तलाशी ली तो कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ। मृतका सुधा ने कमरे में पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगाई। मौके पर कमरे की छानबीन की गई तो दीवार पर कुछ ऐसा लिखा देखा कि सबकी आंखें खुली रह गयी। (Lucknow News) कमरे की दीवार पर M+S और मोहिनी-सुधा लिखा मिला, जिससे ये पाया गया कि सुधा विवाहित महिला के साथ लिव इन में रह रही थी। जानकारी करने पर पता चला कि घटना से कुछ देर पहले सुधा और मोहिनी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद सुधा ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।
पिता बोली- ‘पुलिस से की थी शिकायत, पारिवारिक मामला कहकर टाल दिया’
मृतक सुधा के पिता रामू प्रजापति ने बताया कि उनकी बेटी सुधा गलत रास्ते पर जा रही थी, जिसे लेकर परिवार को उसकी काफी चिंता थी। वहीं, विवाहित महिला के साथ किराये के कमरे में रहना भी किसी को पसंद नहीं आ रहा था। (Lucknow News) उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस चौकी में की थी, ताकि पुलिस टीम मामले को गंभीरता से लेकर दोनों को समझा बुझाकर सही रास्ता दिखा दे। लेकिन पुलिस ने इस मामले को अनसुना करते हुए इसे घरेलू मामला बता दिया और नजरअंदाज किया। पीजीआई थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतका के परिजनों की ओर से लगाए जा रहे आरोपों की जांच की जा रही है।