Lucknow News: राजधानी लखनऊ में पुलिस की ओर से एक तरफ अपराध मुक्त करने का अभियान चलाकर अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। वहीं, दूसरी ओर से इस अभियान में पुलिस की नामाकी लगातार देखने को मिल रही है। आलम ये है कि अब शहर की पुलिस का अपराधियों में कोई खास खौफ नहीं बचा बल्कि अपराधियों से पुलिस खुद सहमी हुई नजर आती है।
इसका नजारा गुरुवार देर रात लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां पुलिस के सामने ही दो पक्ष एक दूसरे पर हावी हो गए और मारपीट करने लगे। ये मारपीट की घटना किसी अन्य स्थान पर नहीं बल्कि बुद्धेश्वर पुलिस चौकी के पास की है। (Lucknow News) इस घटना से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शुरू हो गया है, जिससे लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं।

Lucknow News: चौकी के सामने चलते रहे लात-घूसे, दर्शक बनी रही लखनऊ पुलिस
ये पूरा मामला लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र की बुद्धेश्वर पुलिस चौकी का गुरुवार रात का बताया जा रहा है। जहां पुलिस चौकी के बाहर ही दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर कहा सुनी कड़ते हैं। कहासुनी इतनी बढ़ती है कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो जाती है और दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर लात घूसों की बारिश कर देते हैं। (Lucknow News) गौर करने वाली बात ये है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में कई लोग बीच बचाव करने आते हैं लेकिन दोनों पक्ष शांत होने के बजाए मारपीट जारी रखते हैं। मौके पर पुलिस चौकी में तैनात कुछ पुलिसकर्मी हाथ बांधकर खड़े नजर आ रहे हैं। मानो सामने कोई सिनेमा चल रहा हो और पुलिस उसका आनन्द उठा रही हो।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, SO बोले- मामले पता नहीं, 4 लोग गिरफ्तार
अपराधियों से खौफ खाकर मूकदर्शक बनी लखनऊ पुलिस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ गुरुवार देर रात से वायरल होना शुरू हो गया। वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर लोग जमकर सवाल खड़े कर रहे हैं। (Lucknow News) वहीं, इस घटना को लेकर जब स्थानीय पारा थाने के प्रभारी निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी पर दो पक्ष अपनी-अपनी शिकायत लेकर आए थे। इस दौरान आपसी कहासुनी के बाद दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि मामला क्या था, इसका अभी पता नहीं है। किसी भी पक्ष से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। हालांकि, प्रकरण में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।