Lucknow News: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए प्रदेश सरकार पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं। अखिलेश ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में अवैध खनन को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है, क्या यह सब मुख्यमंत्री के संज्ञान में हो रहा है या फिर उनकी अज्ञानता में? दोनों ही स्थितियाँ राज्य के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं।

अगर सरकार को इस गोरखधंधे की जानकारी है और फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही, तो यह शासन की संवेदनशीलता पर सवाल उठाता है। वहीं अगर सरकार को इसकी जानकारी नहीं है, तो यह उसकी कार्यक्षमता पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। (Lucknow News) दरअसल आरोप है कि भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी, एसडीएम अमित शुक्ला को फोन करते हैं कि सीज ट्रैक को छोड़ दिया जाए।
पर SDM विधायक का फोन नहीं उठाते हैं। जिसके बाद आरोप है कि विधायक के सामने सर्मथकों ने कथित तौर पर एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिए। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की। इसके बाद विधायक और साथियों ने खुरहंड पुलिस चौकी में खड़े कराए ट्रकों को छोड़ने के लिए हंगामा किया। (Lucknow News) इस मामले में एसडीएम के वाहन चालक ने चार नामजद और 25-30 अज्ञात के खिलाफ 10 धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि रिपोर्ट में विधायक का नाम नहीं है।
Lucknow News: प्रदेश भर में फैला अवैध खनन, बुंदेलखंड सबसे अधिक प्रभावित
सहारनपुर से लेकर सोनभद्र और मिर्ज़ापुर तक, उत्तर प्रदेश के हर हिस्से में अवैध खनन का जाल फैला हुआ है। लेकिन सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बुंदेलखंड है, जहाँ न सिर्फ ज़मीन का सीना चीरकर खनिज निकाले जा रहे हैं, बल्कि नदियाँ भी इस दोहन की शिकार हो रही हैं। (Lucknow News) यहाँ तक कि संरक्षित नदी चंबल भी अवैध खनन से अछूती नहीं रह गई है। यह वही नदियाँ हैं जो जीवन देती हैं, लेकिन लालच और भ्रष्टाचार के चलते इन्हें विनाश की ओर धकेला जा रहा है।