Lucknow News: उत्तर प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं। ऐसे मामलों की गंभीरता को देखते हुए यूपी पुलिस के साथ साथ यूपी STF की टीम शातिर तस्करों की धड़पकड़ में लगी हुई है। इसी बीच यूपी STF की टीम ने असम से लखनऊ डिलीवर हो रहे गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ते हुए शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया। (Lucknow News) यूपी STF की टीम ने बताया कि ये गिरफ्तारी मऊ जिले के तालीमुद्दीन इण्टर कॉलेज के पास से की गई है। गिरफ्तारी के दौरान बरामद हुए 12.50 कुन्टल गांजे की अनुमानित कीमत 3.12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम सुल्तानपुर निवासी जनार्दन पाण्डेय बताया है।

Also Read –Lucknow News: आत्महत्या करने के लिए पानी टंकी पर चढ़े पुजारी भाई-बहन! हजरतगंज पुलिस ने समझाकर उतारा नीचे, पूछताछ में बताई असल वजह
Lucknow News: असम से ट्रक में लोड कराकर लखनऊ लाया जा रहा था गांजा
गिरफ्तारी के बाद जनार्दन नाम के गांजा तस्कर ने यूपी STF टीम की ओर से हुई पूछताछ में बताया कि वह असम राज्य से अलग-अलग स्थानों पर अवैध गांजे की तस्करी करता है। तस्कर ने बताया कि बलिया के सुखपुरा निवासी छोटू ने असम के रहने वाले अलबरा नाम के व्यक्ति से यह गाँजा ट्रक में लोड कराया था, जिसे लखनऊ पहुंचाना था। (Lucknow News) लखनऊ पहुँचने पर छोटू वहां मिलता और तब यह बताता कि गाड़ी में लोड गाँजा कहाँ पर उतारना है। (Lucknow News) एसटीएफ की टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से लगभग 1250 कुन्टल गाँजा (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 3.12 करोड रूपये), एक ट्रक वाहन, 3 मोबाइल, 3450 वाहन पेपर व बिल्टी, 1 आधार कार्ड, 22,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
Also Read –Rahul Gandhi Arrest: राहुल गांधी होंगे गिरफ्तार? पांचवीं बार कोर्ट में नहीं हुए पेश! क्या जेल जाएंगे कांग्रेस के युवराज?
रास्ते में चेकिंग से बचने के लिए ट्रक के सामने ‘On Duty Army’ का पोस्टर लगाया
पूछताछ में तस्कर ने बताया कि ट्रक में कुछ घरेलू सामानों को पैक करके उस पर सेना के पदाधिकारियों के नाम का पर्ची चिपका देते हैं। इसके साथ ही इसकी फर्जी बिल्टी भी तैयार कर लेते हैं, जिससे यह प्रतीत हो कि सेना के किसी अधिकारी का ट्रांसफर होने पर उनका सामान भेजा जा रहा है। (Lucknow News) ट्रक के आगे “आन ड्यूटी आर्मी” का पोस्टर लगाते हैं, जिससे गाड़ी को कोई रोकता नहीं है। जबकि वास्तविक रूप से सेना के किसी अधिकारी का कोई सामान इस गाड़ी में नहीं रहता है। तस्कर ने बताया कि इस काम के लिए इसको प्रति चक्कर 70,000 रूपये मिलता है।