Lucknow News : लखनऊ में गुरुवार को आई कोविड जांच रिपोर्ट में एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला अलीगंज की रहने वाली है और वह 25 दिसंबर को इंदौर से लौटी थी। उसके बाद सर्दी जुकाम की दिक्कत होने पर डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने कोविड जांच की सलाह दी। जांच होने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
महिला को होम आईसोलेशन में किया गया है और उसके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। परिवार के अन्य सदस्यों की भी कोरोना जांच की गई है, लेकिन वह सभी निगेटिव पाए गए हैं।
Lucknow News : कोरोना के नए वैरियंट जेएन-1 का खतरा

इस साल केरल में कोरोना के नए वैरियंट जेएन-1 के मामले आने के बाद यूपी में भी सरकार ने अलर्ट जारी कर रखा है। विशेषज्ञों की माने तो जेएन .1 वेरिएंट में संक्रामकता बहुत ज्यादा है। यह बहुत तेजी से फैलने वाला वेरियंट हैं। गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को इस वायरस से सावधान रहने की सलाह दी जा रही है।
Lucknow News : सावधानी बरतने की जरूरत

कोरोना के नए वैरियंट के खतरे को देखते हुए सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। इसके अलावा, सभी लोगों को समय पर वैक्सीन लगवानी चाहिए।
Lucknow News : कोरोना से बचाव के उपाय

कोरोना से बचाव के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाए जा सकते हैं:
मास्क पहनें
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
बार-बार हाथ धोएं
अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखें
समय पर वैक्सीन लगवाएं
यदि आपको कोरोना के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।