Lucknow News: आज के समय में लोग अपने साथ हुई हर हरकत और हर घटना के बारे में सोशल मीडिया पर पुलिस को टैग करते हुए जानकारी देते हैं और मदद की गुहार लगाते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर आम लोगों की सेवा के लिए एक्टिव रहने वाली उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों पुलिस टीम तेजी के साथ मामले पर कार्रवाई करके सोशल मीडिया पर ही पीड़ित को कार्रवाई की अपडेट देती है। (Lucknow News) लेकिन इस सबके बीच राजधानी लखनऊ की पुलिस टीम सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती नजर आ रही है। खानापूर्ति भी ऐसी कि बिना ट्वीट को पढ़े ही उसके जवाब दे देती है।
Lucknow News: X यूजर ने बाइक से बैटरी चोरी होने की दी थी जानकारी
राजधानी लखनऊ की सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली पुलिस टीम लखनऊ की घटनाओं को लेकर कितना एक्टिव है, इसका अंदाजा आप एक ट्वीट से लगा सकते हैं। दरअसल, Ajaz Khan नाम के एक ट्विटर यूजर ने सोशल मीडिया X पर शुक्रवार तड़के 3:40 AM पर ट्वीट करते हुए लखनऊ पुलिस को टैग किया और चोरी की जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया कि ‘लखनऊ में चोरो का बोलबाला’, ‘कल्याण मंडप के बाहर खड़ी गाड़ियों से हुई बैटरियां चोरी, मामला थाना महानगर क्षेत्र अंतर्गत हैं’। (Lucknow News) इस ट्वीट में एक वीडियो भी पोस्ट किया गया था, जिसमें घटना की जानकारी दी गयी थी। ट्वीट होने के 1 से डेढ़ घंटे बाद यूपी पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने लखनऊ पुलिस को टैग करते हुए मामले को संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की बात कही।

चोरी के ट्वीट में बोली लखनऊ पुलिस- ‘आग बुझा दी गई है’
यूपी पुलिस के जवाब के काफी देर बाद लखनऊ पुलिस की सोशल मीडिया टीम की आंखें खुलीं। मुख्य ट्वीट के करीब 3 घंटे बाद शुक्रवार सुबह 6:36 AM पर लखनऊ पुलिस का जवाब आया, जिसके पढ़कर एक ओर सोशल मीडिया यूजर दंग रह गए तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ पुलिस की गंभीरता पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। लखनऊ पुलिस की टीम ने चोरी की घटना पर आग बुझाने का जवाब दिया। लखनऊ पुलिस के X हैंडल (@lkopolice) की ओर से लिखा गया कि ‘आग को बुझा दिया गया है, कोई जनहानि नही है’।