Maharashtra: महराष्ट्र आगामी चुनावों की पृष्ठभूमि में विभिन्न राजनीतिक दलों में संगठनात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। (Maharashtra) कुछ पार्टियों के जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, तालुका अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी बदले जा रहे हैं और हर पार्टी नए चेहरों को मौका देने की कोशिश कर रही है. इस तरह युवा स्वाभिमान पार्टी मिशन 2024 में जुट गई है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी ने जिले में बड़ा बदलाव किया है। पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा ने युवा और उत्साही धैर्यवान कार्यकर्ता के रूप में जाने जाने वाले अजय देशमुख को जिला अध्यक्ष चुना है.
Maharashtra
ओबीसी कुनबी समुदाय को जिला अध्यक्ष मिला है देशमुख अंजनगांव सुरजी तालुका के रहीमापुर चिंचोली यथिल के रहने वाले हैं अजय देशमुख ने कई मरीजों को जीवनदान दिया है और उन्हें जिला स्तर से लेकर केंद्रीय मंत्री स्तर तक धैर्यवान कार्यकर्ता के रूप में पुरस्कार मिल चुके हैं। (Maharashtra) जब देशमुख युवा स्वाभिमान पार्टी के उप-जिला अध्यक्ष थे, तब उनकी प्रेरणा पार्टी और पार्टी के संगठनात्मक कार्यों को देखकर हुई थी।
अजय आगामी चुनाव के साथ हैं. उनके निर्वाचित होते ही अमरावती जिले में युवा स्वाभिमान पार्टी का आयोजन कर कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर अपनी खुशी का इजहार किया. (Maharashtra) अजय देशमुख ने पार्टी को लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय स्वशासन चुनाव में नंबर एक स्थान पर लाने का संकल्प व्यक्त किया है. जिला अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद
तालुका अंजनगाव सुर्जी बिहिगाव मे अजय देशमुख मित्रपरिवार ने गाडी रुकाकर किया अजय देशमुख का सत्कार शाल गुलदस्ता हार्दिकार किया जबरदस्त सत्कार सत्कार करते समय मौजूद रहे , India 24×7 live TV जिल्हा प्रतिनिधी फिरोज़ कुरेशी , इमरान सौदागर ,सोनू जमादार, मोहम्मद मुबशीर ,विकी पडोळे ,जसीम जमादार, व अन्य गावकरी मौजूद है और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे