Mahoba News: महोबा में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दें दी. मौत से पहले युवक ने अपना एक वीडियो भी बनाया है. जिसमे उसने अपनों से दूर जाने का दुख जताया तो वहीं तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. युवक का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला है. सूचना पर परिवार पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे है जहां उसका मोबाइल बरामद कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है.
दरअसल मध्य प्रदेश के जनपद छतरपुर के खड्डी गांव निवासी 19 वर्षीय मोहित महोबा के मामना गांव में अपने मामा के यहां रहकर बालू खदान में काम करता था. (Mahoba News) मृतक अपनी मां और भाई के जीवन यापन के लिए अच्छा करने के प्रयास में दिन रात मेहनत कर रहा था. मगर आरोप है कि उसे उसकी मेहनत का पैसा नहीं मिल सका, जिससे वो हताश हो गया और मजबूरन मौत को गले लगा लिया है.
Mahoba News: आत्महत्या से पहले युवक ने बनाया था वीडियो
आत्महत्या से पहले युवक ने वीडियो बनाकर सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. (Mahoba News) शव महोबा खजुराहो रेलवे ट्रैक पर पड़ा पड़ा मिला. युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पर पहुंची जहां पुलिस ने मौके से मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है. जिसमें मृतक ने आत्महत्या से पहले अपना वीडियो बनाकर गुनहगारों को सजा देने की मांग की.
वीडियो में मृतक ने बताया है कि काम के बाद उसे उसकी मजदूरी नहीं दी जा रही थी. इसको लेकर वह खासा परेशान था. (Mahoba News) उसने केसर यादव, करन यादव और उसके भाई राकेश यादव को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए सजा देने की मांग बनाए गए वीडियो में की है और वीडियो के माध्यम से बताया है कि वह इन सभी की वजह से हताश होकर आत्महत्या कर रहा है. वीडियो में उसने बताया कि वह अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहता था. लेकिन इनकी वजह से वह अपनी जान दे रहा है. यही नहीं आत्महत्या करने के बाद भी अपनी मां और भाई की मदद करने की बात उसने वीडियो में कही है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है. (Mahoba News) मृतक के भाई राहुल ने बताया कि उसका भाई विधान अवस्थी के साथ रहकर काम कर रहा था. वह काम का पैसा ना मिलने से कई दिनों से आहत और परेशान था. मगर परिवार को नहीं पता था उसका भाई इसके चलते आत्महत्या कर लेगा. परिवार ने सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले को लेकर सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं तहरीर के आधार पर आगे की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.