Sitapur: बरगदिया करुवा निवासी ओम प्रकाश पुत्र नन्दलाल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर (Sitapur) नगर पालिका, तहसील और पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने के बावजूद भी मोहल्ले में हो रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि रामसागर पुत्र सन्तलाल द्वारा बिना अनुमति के निर्माण कार्य कराया जा रहा था। नगर पालिका, तहसील और पुलिस प्रशासन ने 22 फरवरी 2024, 9 फरवरी 2024 और 22 फरवरी 2024 को अलग-अलग आदेश जारी करके निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया था।
लेकिन, आरोपी अपनी दबंगई और राजनैतिक पहुंच का इस्तेमाल करते हुए निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इरफान और उपजिलाधिकारी महमूदाबाद को भी इस मामले की जानकारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की।
ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के अधिशासी अधिकारी को भी 15 मार्च 2024 को लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ओम प्रकाश ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि उक्त आदेशों का पालन करवाते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही की जाए।
Sitapur: ज्ञापन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न किए गए हैं

नगर पालिका महमूदाबाद का निर्माण कार्य रोकने का आदेश
कोतवाली महमूदाबाद का निर्माण कार्य रोकने का आदेश
तहसील महमूदाबाद का निर्माण कार्य रोकने का आदेश
ओम प्रकाश ने कहा कि अगर जल्द ही कार्यवाही नहीं हुई तो वह उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे।
Comments 1