Muzaffarpur Boat Sinks: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गुरुवार (14 सितंबर) को हुए नाव हादसे में 10 लोगों के लापता होने की खबर सामने आई थी. गुरुवार की देर शाम कुल 13 नामों की लिस्ट बनाई गई जो लोग लापता थे. इसमें से एक चार साल के बच्चे का शव शुक्रवार (15 सितंबर) की सुबह मिला. वहीं बाकी लापता लोगों की तलाश जारी है. बच्चे की शिनाख्त मो. नौशाद के पुत्र अजमत के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के द्वारा शव को खोजा गया है. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है.
शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. बच्चा भटगामा गांव का ही रहने वाला था. (Muzaffarpur Boat Sinks) वहीं जिन लोगों के घरों के बच्चे या कोई और लापता है वे इंतजार में हैं. बता दें कि यह घटना बेनीबाद ओपी क्षेत्र के मधुरपट्टी घाट के समीप हुई थी. बागमती नदी में नाव डूब गई थी. इसमें ज्यादातर स्कूल जाने वाले बच्चे ही सवार थे.
घटना सूचना के बाद स्थानीय लोगों के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. गुरुवार को शाम हो जाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया. शुक्रवार को फिर से तलाशी शुरू की गई है. इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. एक तरफ गांव के भी लोग पानी में अपने स्तर से तलाशी के लिए उतरे हैं तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं के आंसू नहीं थम रहे हैं.
घटना को लेकर वजह सामने आई थी कि तेज धार के कारण बागमती नदी में नाव डूब गई. वहीं नाविक ने कहा था कि मधुरपट्टी घाट के पास रस्सी टूट गई थी जिसके बाद नाव अनियंत्रित होकर डूब गई. स्थानीय लोगों की मदद से और कुछ लोगों ने तैरकर जान बचाई थी. बच्चों के अलावा कुछ महिलाएं और कुछ अन्य लोग भी थे.
लापता लोगों की ये लिस्ट देखें
अजमत, (04 साल), पिता- मो. नौशाद (इसका शव मिल गया है)
मिंटू सहनी (20 साल), पिता- राजदेव सहनी
गीता देवी (65 साल), पति- राम दयाल चौपाल
शिवजी चौपाल (55 साल), पिता- ध्यानी चौपाल
कामिनी कुमारी (16 साल), पिता- राजेश राम
सुष्मिता कुमारी (16 साल), पिता- लक्ष्मी राय
बेबी कुमारी (16 साल), पिता- जगदीश राम
शाजदा परवीन (16 साल), पिता- मो. सफी
रितेश कुमार, पिता- राम जीवन राम
शमशुल (40 साल), पिता- मो. अयूब
वसीम (11 साल), पिता- मो. इस्माईल
पिंटू सहनी, पिता- राजदेव सहनी
राधा कुमार (16 साल), पिता- जय नारायण राम