Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई, बरेली के साथ गड्ढा मुक्त के संबंध में आहूत बैठक हुई। डीएम ने बताया कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई इकाई-बरेली के साथ उनके कार्य क्षेत्र के अन्तर्गत पलिया-भीरा-खुटार मार्ग को गड्ढामुक्ति के सम्बन्ध में पूर्व में जारी पत्रों पर विस्तृत चर्चा की। प्रश्नगत् मार्ग के सम्बन्ध में चर्चा करते हुये अवगत कराया कि उक्त मार्ग विगत् लगभग 22 माह से अत्यन्त खराब है, जिसके सम्बन्ध में अनेक बार एनएसएआई से वार्ता कर सही कराने के लिए निर्देश दिये। उक्त के सम्बन्ध में अनेक पत्र भी जारी किये गये हैं। चूकिं उक्त मार्ग पर्यटन की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं, जोकि दुधवा नेशनल पार्क को जोड़ता है। मार्ग के अत्यधिक खराब होने के कारण प्रायः दुर्घटनाऐं होती रहती हैं, जिससे जनपद के पर्यटन पर भी असर पड़ता है। निर्देश दिये गये कि उक्त मार्ग को तत्काल गड्ढामुक्त कराते हुये मरम्मत कराई जाये।
डीएम ने बताया कि आयुक्त ने भी अपनी समीक्षा बैठकों में उक्त मार्ग को सही कराने के लिए निर्देश दिये जाते रहे हैं। (Lakhimpur Kheri News) प्रश्नगत् सड़क के सम्बन्ध में प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा अवगत कराया कि मार्ग की कुल लम्बाई 40 किमी के सापेक्ष 11-किमी लम्बाई में ओवरलेय का कार्य तथा पैच रिपेयर का कार्य कराया गया था, परन्तु बरसात में नये पाटहोल्स बन गये है जिनकी मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है, तथा शेष पैच रिपेयर का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।
इसके अलावा डीबीएम एवं वीसी ओवरलेय के कार्य के लिए पृथक से प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को अनुमोदन हेतु प्रेषित किया जा चुका है। उपरोक्त के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि प्रभावी कार्यवाही की जाये एवं प्रश्नगत् मार्ग को अक्टूबर 2023 तक गड्ढा मुक्त किया जाय। निर्धारित समय-सीमा में प्रश्नगत् सड़क को गड्ढामुक्त/मरम्मत न होने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी।