Odisha News: ओडिशा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। (Odisha News) इस घटना में कई लोगों की हालत नाजुक बनी है, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में कई जगहों पर नॉरवेस्टर (कालबैसाखी) तूफान आया था, जिसे देखते हुए राज्य के 7 जिलों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश होने की उम्मीद जताते हुए लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है।
Odisha News: ओडिशा में बड़ा हादसा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओडिशा के कई जिलों में शुक्रवार को ऐसी आफत आई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। कोरापुट जिले के पारिदिगगुड़ा गांव में दोपहर के समय एक झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरी। इसकी वजह से झोपड़ी में मौजूद एक बुजुर्ग महिला और उसकी पोती समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।

इसके अलावा कोरापुट जिले के सेमिलीगुड़ा ब्लॉक में 32 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। (Odisha News) वह गांव के पास एक नदी में मछली पकड़ रहा था कि तभी बिजली गिरी और उसकी सांसें थम गई।
नबरंगपुर जिले के बेनोरा गांव में भी बिजली गिरने से चैत्याराम माझी और उनका भतीजे ललिता माझी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल जे जाया गया, लेकिन ललिता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
वहीं जाजपुर जिले के बुडूसाही गांव में 2 बच्चों पर बिजली कहर बनकर गिरी। इसके अलावा गजपति जिले के उदयगिरि थाना क्षेत्र में एक महिला दुकानदार और गंजाम और ढेंकनाम जिले में 3 अन्य लोगों की जान चली गई।
ओडिशा में आया कालबैसाखी तूफान क्या है?
कालबैसाखी एक तरह की मौसमी घटना है, जो गर्म और ठंडी हवाओं के टकराने से होती है। यह बैसाख महीने यानी अप्रैल- मई में आती है, जिसमें तेज हवाएं, भारी बारिश और बिजली चमकती है। इस घटना से अक्सर जान माल का काफी नुकसान होता है। इसे नॉरवेस्टर के नाम से भी जाना जाता है।