Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में फरार चल रहे छठे आरोपी ललित झा को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम राजस्थान के नीमराना पहुंची। टीम ने रात में ही ललित के गंडाला गांव में छापेमारी की, लेकिन ललित वहां से फरार हो गया। स्पेशल सेल की दो टीमें अब भी ललित की तलाश में जुटी हुई हैं।
गौरतलब है कि 10 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी। इस दौरान पांच लोग संसद परिसर के भीतर घुस गए थे। (Parliament Security Breach) इनमें से चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि छठा आरोपी ललित झा फरार हो गया था।
ललित झा के फरार होने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। (Parliament Security Breach) पुलिस ने ललित के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर उसे नीमराना में ढूंढ निकाला। टीम ने रात में ही ललित के घर पर छापेमारी की, लेकिन ललित वहां से फरार हो गया।
स्पेशल सेल के डीसीपी संजय यादव ने बताया कि ललित झा एक कुशल अपराधी है। वह कई मामलों में शामिल रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही ललित झा को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद देशभर में हंगामा मचा हुआ है। सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति की रिपोर्ट के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Parliament Security Breach: कैसे बनाया संसद में सेंधमारी का प्लान?
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि संसद में सेंधमारी करने वाले सभी आरोपी सोशल मीडिया पेज ‘भगत सिंह फैन क्लब’ से जुड़े हुए थे. आरोपियों ने तकरीबन डेढ़ साल पहले कर्नाटक के मैसूर में मुलाकात की थी. नौ महीने बाद सभी एक बार फिर से मिले और तभी संसद में घुसपैठ का प्लान बनाया गया था. मार्च में बजट सत्र के दौरान बेंगलुरू से मनोरंजन आया और उसने विजिटर्स पास लेकर संसद भवन की पूरी रेकी की थी.
Comments 1