Amravati: जिल्हा अमरावती अंजनगाव सुर्जी तालुका में बढ़ती जनसंख्या के साथ ही समस्याएं भी बढ़ती जा रही हैं। नगरपालिका के सामने बने व्यावसायिक केंद्र के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इन गड्ढों में भरने वाले पानी के कारण लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है।
लेकिन अब लोग तकलीफ को का सामना करते करते थक चुके है ! (Amravati) अंजनगाव सुर्जी के नये बस स्थानक के सामने व्यावसायिक कोने बहुत बडे खड्डे खोदे है !इस खड्डे मे पानी भरकर लोगो का जिना मुश्किल हो चुका है ! लोगो को बहुत तकलीफो का सामना करना पड रहा है ! इसलिये शहर के योगेश मधुकर इसोकार उर्फ मुन्ना इसोकार शिवसेनाप्रमुख अंजनगाव सुर्जी ने नगरपालिका मे 26/06/2024 को निवेदन दिया था !लेकिन इस निवेदन का किसी पर भी कुछ असर हुआ नही बल्की लोगो की तकलीफे और बढ गई !
बादमे फिर से 6/02024 शिवसेनाप्रमुख मुन्ना इसो कारणे ने बाद मे फिर से निवेदन दिया ! इसे भी नगरपालिका को कोई फरक पड नही रहा आखिरकार मुन्ना इशू कारणे उपोषण का निश्चय लिया !जहा पे बहुत सारा पाणी भरा हुआ है उस पाणी मे उतर कर उन्होने अन्शन चालू कर दिया है ! (Amravati) उन्होने जो आज तक जो दो निवेदन दिये उसका कोई फरक नगरपालिका और किसी भी सदस्य पे नही हो रहा इसलिये मुन्ना इसोकारने आमरण अन्शन का फैसला लिया !और वो पानी मे उत्तर चुके है ! इस बारे मे मुन्ना इस उकार ने तहसीलदार साहब को भी प्रतिलिपी भेज दी है.
इनके इस निर्णय मे अंजनगाव सुर्जी तालुका के सभी पत्रकार शामिल है !इस बारे मे अंजनगाव सुर्जी के थानेदार साहब को भी उन्होने निवेदन दे दिया है ! (Amravati) उनके नगरपालिका को दो बार निवेदन देने पर भी कुछ भी नही हो रहा इसलिये मुन्ना इसोकार ने ये फैसला लिया ! ही समस्याने गंभीर रूप धारण कर लिया है! प्रशासन ने 5:00 बजे आकर उपोषण छुड़ाया और प्रशासन ने आश्वासन दिया के 3 दिन के अंदर व्यवसाय को मुरूम दालने लगायेंगे खड्डे मे खड्डा बुजाने लगायेंगे और लोक सोच रहे है कि मुन्ना इसोकार के इस फैसले मे उनको कामयाबी मिले सोच रहे है !