Sitapur News: कांग्रेस पार्टी के सीतापुर से सांसद राकेश राठौर को कस्टडी में ले लिया गया है। राकेश राठौर पर यौन शोषण के आरोप हैं। यूपी पुलिस ने राकेश राठौर को उनके आवास से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते समय कस्टडी में लिया किया। कल ही इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने राकेश राठौर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज की थी।
हालांकि बाद में न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी कि राकेश राठौड़ ने सरेंडर किया है। मीडिया से बातचीत में राकेश राठौड़ ने कहा, “हाई कोर्ट ने मुझे निचली अदालत में पेश होने और कानूनी प्रक्रिया का पालन करने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया है। (Sitapur News) इसलिए मैं इस संबंध में पुलिस के सामने सरेंडर कर रहा हूं… मुझे विश्वास है कि मुझे लोगों की अदालत और कानून की अदालत में न्याय मिलेगा… मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए इस पर बोलना सही नहीं होगा…”
कांग्रेस सांसद पर क्या है आरोप? – पुलिस ने 17 जनवरी को एक महिला की शिकायत के बाद राकेश राठौर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि राकेश राठौर शादी का झांसा देकर पिछले चार वर्ष से उसका यौन शोषण कर रहा है।

बुधवार को राकेश राठौड़ की तरफ से पेश हुए वकील ने कोर्ट को बताया कि शिकायतकर्ता ने यह मुकदमा चार साल बाद दर्ज करवाया है और उनके मुवक्किल को इस मुकदमे में झूठा फंसाया गया है। शिकायतकर्ता की ओर से पेश हुए वकील ने दलील दी कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर एक दबंग नेता हैं, जिसके डर की वजह से उनकी मुवक्किल ने मुकदमा देर से दर्ज करवाया।
Sitapur News: पीड़िता के पति ने पांच लोगों के खिलाफ अलग से शिकायत दर्ज
इससे पहले पिछले बुधवार को मामले में नया मोड़ उस समय आया, जब पीड़िता के पति ने पांच लोगों के खिलाफ अलग से शिकायत दर्ज कराई। (Sitapur News) इस शिकायत आरोप लगाया गया था कि राकेश राठौर और उनका बेटा परिवार पर मामले में समझौते का दबाव बना रहे थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि सांसद के सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर शिकायतकर्ता की पत्नी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कांग्रेस का क्या है रुख?
इस मसले पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने राकेश राठौर को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ दर्ज मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है। (Sitapur News) अजय राय ने पिछले बुधवार को कहा, “राकेश राठौर पिछले कुछ समय से भूमाफियाओं एवं पुलिस महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। कुछ दिन पूर्व राठौर ने प्रेस वार्ता कर पुलिस महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। ऐसे हालात में ये सारी कार्यवाही एक सुनियोजित साजिश लग रही है।”