Sitapur news : महोली जनपद सीतापुर के एस पी चक्रेश मिश्रा द्वारा अस्थानंत्रण प्रक्रिया लगातार जारी है. (Sitapur news) कई एस आई का तबादला किया इसी क्रम में महोली थाने से एस आई राकेश सिंह का तबादला होने के बाद आए एस आई रजनीश वर्मा की महोली जनता जमकर तारीफ कर रही है महोली की जनता का कहना है महोली छेत्र में हो रहे अपराध को रजनीश वर्मा जैसे एस आई ही नियंत्रण कर सकते हैं। पुलिस विभाग में ज्वाइनिंग लेने के बाद कई साल में उत्तरप्रदेश के कई जिलों में रह चुके हैं कार्यरत एस आई रजनीश वर्मा का कहना है.(Sitapur news) मैं पुलिस में ज्वाइनिंग जनता की सेवा करने के लिए की है मैं ऐसे ही निरंतर सेवा करता रहूंगा ।