Sonbhadra
रेणुकूट। हिण्डाल्को रेणुकूट द्वारा आयेजित रामलीला के सफल मंचन हेतु पूर्वाभ्यास का शुभारंभ उत्साहपूर्वक रामलीला मैदान स्थित ग्रीन रूम में किया गया। (Sonbhadra) रामलीला परिषद के ग्रीन रूम में मुख्य अतिथि हिण्डाल्को के मुखिया श्री एन. नागेश द्वारा श्री राम दरबार की प्रतिमा की पूजा- अर्चना की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि ने रामलीला के सफल मंचन हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं। रामलीला के अध्यक्ष प्रमोद कुमार उपाध्याय व निर्देशक सुनील परवाल ने कहा कि इस बार के रामलीला मंचन में हम कुछ नये दृश्य अपने दर्शकों को दिखाने वाले हैं जिसके लिए हमारे सभी पात्र तैयारी में लगे हुए हैं।
इस दौरान अल्युमिना प्लांट हेड श्री एन. एन. रॉय, रिडक्शन प्लांट हेड श्री जे.पी. नायक, लेखा विभाग प्रमुख उज्जल केश, प्रोजेक्ट हेड श्री राजेश कपूर, सुरक्षा विभाग प्रमुख (से.नि.) कर्नल रोहित शर्मा, रेक्टिफायर हेड श्रीमती मधुस्मिता साहू, हिण्डाल्को हॉस्पिटल के सीएमओ भास्कर दत्ता, परिवर्तन हेड राजीव झुनझुनवाला, एबीआईसी प्रधानाचार्य श्री दयानन्द शुक्ल, रामलीला सचिव श्री आदित्य प्रकाश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष श्री पद्माकर मिश्रा के साथ- साथ हिण्डाल्को रामलीला कमेटी के सभी कलाकार मौजूद रहे।
Comments 1